ad-area-f
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251

SANTKABIR NAGAR:: विकसित भारत संकल्प यात्रा के चौपाल में, सभी विभागों के स्टाल लगाना सुनिश्चित करें अधिकारी:-सीडीओ

  • सीडीओ की अध्यक्षता में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
  • विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य-सीडीओ।

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विकास खण्डों के गॉवों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत लगाये जा रहे कार्यक्रमों/चौपालों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों की संख्या विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहे स्टालों की संख्या, ‘‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’’ के तहत सफलता की कहानी का लाभार्थियों से सीधा फीडबैक लेने का वीडियों, जनपद के सभी विकास खण्डों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की प्रगति तथा अवशेष गॉवों में लगाये जाने वाले कार्यक्रम/चौपालों के व्यवस्थित आयोजन आदि से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।

जनपद के विभिन्न खण्ड अन्तर्गत समस्त गॉवों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के क्रम में लगाये जा रहे कार्यक्रमों/चौपालों की उपलब्धियॉ/प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार की योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ किया गया है। जिसके अन्तर्गत विशेष एलईडी प्रचार वाहन से विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ कैंप लगाकर किसी भी जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही सम्बंधित विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन करते हुए योजना का लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

‘‘विकसित भारत सकल्प यात्रा’’ की जनपद में उपलब्धि एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम/चौपाल के दौरान सम्बंधित गॉव में अपने विभाग से सम्बंधित संचालित योजनाओं का स्टाल लगाकर स्वयं उपस्थित रहते हुए प्रचार-प्रसार करवाना एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को ‘ऑन-द-स्पाट’ योजना के लाभ से लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर अथवा केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना के संतृप्तीकरण में कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगो का फोटोग्राफ, विभागीय स्टालों का फोटोग्राफ एवं ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ से सम्बंधित वीडियोंग्राफ को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में राजस्व, विद्युत एवं बैंकों के द्वारा चौपाल के दौरान स्टाल न लगाये जाने अथवा अनुपस्थित रहने को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में किस गॉव में कार्यक्रम/चौपाल लगाया जा रहा है इसकी सूचना सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण पहले से ही प्राप्त कर पूर्व तैयारी के साथ उपस्थित रहकर सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी सरकारी योजना से छूटे हुए लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधिगणों को भी उपस्थित रहने का अनुरोध करते हुए तिथि एवं समय के बारे में पहले से ही अवगत करा दिया जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, उप निदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 यशपाल सिंह, तहसीलदार सदर जर्नादन, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य कार्यपाल अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, अधि0 अभियन्ता जल निगम संजय जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद विनोद कुमार मणि सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pexels-keira-burton-6147369-min
pexels-gustavo-fring-8770252-min
pexels-sachith-ravishka-kodikara-7711491-min
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251
IMG_20231230_184251
error: Content is protected !!