बरेली । बरेली में 2 महिलाओं और एक फर्जी दरोगा को अरेस्ट किया गया है। जबकि गिरोह के 2 लोग अभी भी फरार हैं। पीड़ित ने बारादरी थाने में रविवार रात को FIR दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि मैं प्राइवेट नौकरी करता हूं। 5 जनवरी को बाइक से अपने काम से रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पास गया था। सड़क किनारे पर गुड़िया उर्फ नेहा खड़ी मिलीं। वह पूर्व में बैंक में लोन संबंधित मामले में आती जाती थी।”
उसने कहा कि मैं अपनी फ्रेंड अलीशा के घर जा रही हूं। इसके बाद मेरी बाइक पर लिफ्ट लेकर अलीशा के घर पहुंची। इस पर मैंने कहा कि जल्दी में हूं, इस पर गुड़िया ने कहा कि मेरी फ्रेंड का घर है, बस चाय पीते जाना। पीड़िता ने मना किया, तो उससे कहा कि यह मेरी फ्रेंड है और पानी ही पी लेना।”
पीड़ित ने बताया कि रात का समय था, मैं सकपका गया। तभी दोनों महिलाओं ने मुझे दूसरे कमरे में खींच लिया और जबरन कपड़े उतारकर मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाने लगे। मैंने विरोध करते हुए कहा कि यह क्या कर रही हो, इस पर एक महिला जबरन अश्लील हरकत करने लगी, दूसरी मोबाइल से वीडियो बनाने लगी।”