ad-area-f
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के दृष्टिगत, सीडीओ ने जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए की बैठक

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी संत कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने के परिप्रेक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम कराये जाने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं हीरा लाल राम निवास महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को 18-19 वर्ष के छात्र/छात्राओं की सूची प्रेषित करने, जिस बूथ पर 40 प्रतिशत के कम मतदाता है, उस बूथ पर एनएसएस के बच्चों द्वारा नुक्कड़सभा एवं नाटक प्रस्तुत किये जाने तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को 85 वर्ष से अधिक एवं 40 प्रतिशत विकलांग मतदाता की सूची प्रस्तुत करने, जिला कार्यक्रम अधिकारी को आगनवाड़ी/SHG माध्यम से रैली निकालने, जिला युवा अधिकारी/जिला युवा कल्याण अधिकारी को युवक मंगल दल के सदस्यों की बैठक बुलाकर युवा वोटर को जागरुक करने, जिला पंचायत राज्य अधिकारी को 100-200 सफाईकर्मियों की बाइक रैली निकालने, जिला क्रीड़ा अधिकारी को RUN FOR VOTE खिलाडियों की दौड़ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की आवाज में कालरटोन एवं बाइक रैली निकाले जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला युवा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार, प्रधानाचार्य एच०आर०पी०जी० संत कबीर नगर आदि उपस्थित रहे।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pexels-keira-burton-6147369-min
pexels-gustavo-fring-8770252-min
pexels-sachith-ravishka-kodikara-7711491-min
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251
IMG_20231230_184251
error: Content is protected !!