ख़लीलाबाद संतकबीरनगर । प्राथमिक विद्यालय डीघा विकास क्षेत्र खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर में शनिवार को परीक्षा फल का वितरण किया गया । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा पांच में
कुमारी रिया मौर्य द्वितीय स्थान अर्चना तृतीय स्थान आंचल गुप्ता
कक्षा 4 में
प्रथम स्थान कुमारी पल्लवी द्वितीय स्थान रविंद्र मौर्य तृतीय स्थान शिक्षा मौर्य
कक्षा 3 में
प्रथम स्थान राधिका द्वितीय स्थान सलोनी तृतीय स्थान अनुष्का
कक्षा 2 में
प्रथम स्थान सौम्या द्वितीय स्थान प्रीतम तृतीय स्थान प्रीति
कक्षा एक में प्रथम स्थान आयुष द्वितीय स्थान प्रिया तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया
बच्चों को प्रधानाध्यापक रेनू कुमारी तथा सभासद श्री बैजनाथ चौरसिया द्वारा मेडल तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चे परीक्षा फल पाकर आनंदित हुए।
अभिभावकों मे कविता , निर्मला , रमेश बिहारीलाल एसएमसी अध्यक्ष इलायची शिक्षक संजय कुमार शिक्षिका श्रीमती इंद्रनीत कौर सेठी, सीमा यादव मीनू यादव आदि उपस्थिति रही।