ad-area-f
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251

Santkabir Nagar: कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी: अनैतिक कार्यों में लिप्त तीन महिला सहित सहित पाँच को किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अनैतिक व्यापार (निवारण) अधि0 के तहत रविवार को 03 अभियुक्ता व 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व क्रय / विक्रय और अनैतिक कार्यों के रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद रामकृपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान रविवार को 03 अभियुक्ता नाम पता 1- आशा सिंह उर्फ दुर्गावती पत्नी नर्वदेश्वर निवासी पथरदेवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया 2- अंजली यादव पत्नी राजेश यादव निवासी फूलसराय खैरुद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 3- बेबी पत्नी दिलीप निवासी बभनान भटहा जंगल थाना गौर जनपद बस्ती व 02 अभियुक्त नाम पता 1- रिंकू गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता निवासी गढ़गोरिया थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती 2- श्याम प्रकाश चौरसिया पुत्र बाबूलाल चौरसिया निवासी बेलवाडारी थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती को इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प काँटे के पास स्थित ढाबे से संदिग्ध अवस्था में  गिरफ्तार किया गया

यहां से 08 पैकेट कण्डोम, 02 अदद एण्ड्रायड फोन व 1700 रु0 नकद के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

संतकबीरनगर: समाजवादी पार्टी ने खेला निषाद ट्रम्प कार्ड, निषादों के सहारे पप्पू निषाद को बनाया लोकसभा प्रत्याशी, क्या पांच विधानसभा में है इनकी पहुँच

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- आशा सिंह उर्फ दुर्गावती पत्नी नर्वदेश्वर निवासी पथरदेवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया ।
2-अंजली यादव पत्नी राजेश यादव निवासी फूलसराय खैरुद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़।
3-बेबी पत्नी दिलीप निवासी बभनान भटहा जंगल थाना गौर जनपद बस्ती ।
4- रिंकू गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता निवासी गढ़गोरिया थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती ।
5- श्याम प्रकाश चौरसिया पुत्र बाबूलाल चौरसिया निवासी बेलवाडारी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 311/2024 धारा 3/4/5/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956(सिट अधिनियम पुननिर्मित) थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी- 08 पैकेट कण्डोम, 02 अदद एण्ड्रायड फोन व 1700 रु0 नकद ।

इस्लामिक त्योहारों पर मुबारकबाद/ बधाई देने की परम्पराओं पर, भाजपा के लोगों द्वारा लगता विराम!! :- लेखक सईद पठान

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद रामकृपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0  छोटेलाल, प्रभारी महिला थाना उ0नि0 पूनम मौर्या, उ0नि0  राकेश कुमार, हे0का0 दीनानाथ राजभर, हे0का0 राकेश कुमार गौड़, का0 दिलीप गौड़, का0 अनूप यादव, का0 कृष्णानन्द शाह, म0का0 दुर्गावती खरवार, म0का0 पूजा जायसवाल, म0का0 अंजूलता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pexels-keira-burton-6147369-min
pexels-gustavo-fring-8770252-min
pexels-sachith-ravishka-kodikara-7711491-min
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251
IMG_20231230_184251
error: Content is protected !!