संतकबीरनगर । कूटरचित व गलत तथ्य प्रस्तुत कर फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त को गिरफ्तार किया किया।
विदित हो कि उक्त मामले में संतकबीर नगर के थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/2023 धारा 419/420/120बी/467/468/471 भादवि व 66/66C आईटी एक्ट व 29 पुलिस अधिनियग 1861 व 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं 12 पासपोर्ट अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त रामकिशुन पुत्र रघुनन्दन निवासी ग्राम भिटनी दुधारी थाना महुली जनपद संत कबीर नगर के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था ।
उक्त अभियुक्त रामकिशुन उपरोक्त दिनांक 16.04.2024 को केन्या से फ्लाइट के द्वारा मुम्बई एयरपोर्ट पर उतरा था। उसी दौरान मुम्बई एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा अभियुक्त रामकिशुन उपरोक्त को अभिरक्षा में लेकर उसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* को सूचना प्रेषित की गयी थी।
इस सूचना से अवगत होने के पश्चात थाना कोतवाली खलीलाबाद पर नियुक्त उ0नि0 श्री पवन कुमार, आरक्षी घनश्याम त्रिपाठी व आरक्षी अतीश यादव दिनांक 15/04/2024 को अभियुक्त उपरोक्त की न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु मुम्बई के लिए रवाना हुये थे। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुम्बई से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर, उक्त पुलिस बल आज दिनांक 20.04.2024 को अभियुक्त रामकिशुन उपरोक्त को साथ लेकर मुम्बई से खलीलाबाद, संत कबीर नगर उपस्थित आये। अभियुक्त रामकिशुन उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी- एक अदद पासपोर्ट, दो अदद बोर्डिंग पास मूल रूप KENYA AIRWAYS, एक अदद मोबाईल फोन ।