संतकबीरनगर । लोकसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण का चुनाव कराने हेतु शनिवार को पुलिस बल को झंडी दिखाकर जनपद बुलन्दशहर रवाना किया गया ।
दिनांक 20.04.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में जनपद बुलंदशहर में होने वाले मतदान हेतु चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन संतकबीरनगर में पुलिस बल को ब्रीफ करके हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
जनपद संतकबीरनगर से दिनांक 16.04.2024 को प्रथम चरण में चुनाव ड्यूटी हेतु 16 उपनिरीक्षक, 210 मुख्य आरक्षी / आरक्षियों को रवाना किया गया था। आज दिनांक 20.04.2024 को द्वितीय चरण का चुनाव कराने हेतु अतिरिक्त 26 मुख्य आरक्षी / आरक्षियों को रवाना किया गया । क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह द्वारा पुलिस बल को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन सभागार में कर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु हिदायत दी गयी, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके ।
इस दौरान प्रभारी चुनाव सेल मनोज त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।