संतकबीरनगर । एक बात तो है देश की जनता बहुत समझदार है देश की जनता ने बता दिया कि वह फ्री में बिकने वाली नहीं आपने देखा होगा की दिल्ली में केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री देने के बावजूद भी दिल्ली की जनता ने उसे एक भी सीट नहीं दी और ऐसा ही हाल भाजपा का हुआ भाजपा ने चुनाव में शोर मचाया कि वह 80 करोड लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं परंतु देश की जनता ने उसके हाथ में भी सत्ता की चाबी पूरी नहीं दी।
मेरा सभी नेताओं से सभी पार्टी के लोगों से अनुरोध है कि वह देश से बेरोजगारी और रोजगार दिलवाने के लिए लोगों की सेवा करें ना कि उन्हें फ्री देने की लत लगाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं ।
यही हाल राहुल गांधी में उसके साथियों को भी देश की जनता ने बता दिया की खटाखट फटाफट बोलने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता प्रधानमंत्री बनने के लिए व्यक्ति के अंदर गुण चाहिए और वह गुण राहुल गांधी में व उसके साथियों के अंदर नजर नहीं आते वह तो गांधी परिवार के नाम पर रोटियां खा रहा है नहीं तो एक जैसा व्यक्ति एक निगम का चुनाव भी नहीं जीत पता अगर यह चुनाव जीता है तो गांधी परिवार के नाम पर चुनाव जीता है अगर आपको लगता है कि मेरे यह विचार अच्छे है तो इस ज्यादा खबर ज्यादा आपने मित्रो को शेयर करे
आपका
भाई संजय जोशी
(जनसेवक) दिल्ली जनता पार्टी