रिपोर्ट – विशेष संवाददाता मोनिका कश्यप
संतकबीरनगर । जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कथकपुरिया (दरियाबाद) निवासी 48 वर्षीय शाह मोहम्मद के रूप में हुई है।
08 सितबर को घटना की सूचना मिलते ही दुधारा पुलिस हरकत में आई पास्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे ने धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया, और तीन घंटे के अंदर आरोपी शाह मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया, जिससे इलाके में पुलिस तत्परता की सराहना हो रही है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया।
इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई की प्रशंसा की है और दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी को कठोर दंड दिलाने के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाए जाएंगे।