ad-area-f
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की कर दी निर्मम हत्या, पुलिस प्रेमी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के हकीमपुर मेघा गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर 45 वर्षीय पति की हत्या कर शव को गटर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की पहचान तीबड़ी गांव निवासी मनोज पुत्र राजपाल के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धामपुर पुलिस को हकीमपुर मेघा गांव निवासी शिवचरण सिंह ने 30 जनवरी को लापता 45 वर्षीय पुत्र महेन्द्र की गुमशुदगी के संबंध में एक प्राथमिक दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल जांच में जुट गई और आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर की जांच की। इसके बाद पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी कमलेश व उसके प्रेमी मनोज समेत हत्या में शामिल तीन लोगों के नाम प्रकाश में आए।

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को बताया कि हत्या में शामिल एक आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी और मृतक की पत्नी के कमलेश से संबंध विकसित हुए और उसके पति ने इसका कड़ा विरोध किया था।

अभियुक्त मनोज ने बताया कि महेन्द्र की पत्नी कमलेश और मैंने अपने एक सहयोगी विकास त्यागी के साथ हत्या की योजना पर चर्चा की। 29 जनवरी की रात को उसने और उसके सहयोगी विकास त्यागी ने मिलकर महेंद्र की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी और शव बगदाद अंसार रोड पर स्थित महाराणा प्रताप स्कूल के गटर में छिपा दिया और मौके से फरार हो गए।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हसिया, मृतक के जले हुए कपड़े और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि गुमशुदगी को तरमीम कर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। हत्या में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pexels-keira-burton-6147369-min
pexels-gustavo-fring-8770252-min
pexels-sachith-ravishka-kodikara-7711491-min
IMG_20231226_191451
IMG_20231230_184251
IMG_20231230_184251
error: Content is protected !!