संतकबीरनगर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेंहदावल में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा रविवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया , साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह की उपस्थिति में दिनांक 21.05.2024 को थाना मेंहदावल अन्तर्गत प्रेम लता महाविद्यालय, अछिया के प्रांगण में आयोजित हो रहे चुनावी जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दृष्टिगत संयुक्त रुप से हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान आसामजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के रोकथाम हेतु वर्दी एवं सादे वस्त्रों में पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगाने हेतु बताया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रामकृष्ण मिश्र, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।