संतकबीरनगर । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोटर साइकिल, लूट से प्राप्त सैमसंग मोबाइल सेट, 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, 01 अदद रसीद की छायाप्रति, तथा 46,350 रूपये नकद (लूटे गए चैन की बिक्री से प्राप्त कीमत) व जामा तलाशी के 08 अदद मोबाइल सेट के साथ 10 नफर अभियुक्तगणों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक 21.07.2024 को वादी संदीप कुमार सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी मंझरिया (गुलामराय) पोस्ट गोड़री थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 20.07.2024 को शाम करिब 8:30 बजे गांव से शहर वाले घर के लिए निकले थे कि जैसे ही अपनी बाइक से बंगला ताल के पहले चाँद मुरादाबादी ढाबा के बीच पहुंचे कि पीछे से तीन बाइक से कुछ लोग आए और आगे से गाड़ी खड़ा करके मारपीट करते हुए बाइक की चाभी निकाल लिए तथा गले की चैन व सैमसंग मोबाइल छीन लिए, मोबाइल की कवर में आधारकार्ड की छायाप्रति भी थी । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 0548/2024 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में लूट/डकैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद *श्री सतीश कुमार सिंह* *प्रभारी निरीक्षक एसओजी सर्वेश राय* व *प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह* के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर चौकी रोड से श्मसान घाट के पास से 03 मोटरसाइकिलों पर सवार 07 अभियुक्तगणों 1. दीपक गौड पुत्र मोहन लाल गौड निवासी ग्राम बघौड़ा थाना धनघटा जनपद सं0क0न0, 2. ओमवीर पुत्र गंगाराम साकिन हारापट्टी थाना बखिरा जनपद सं0क0न0 हा0मु0 धौरहरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0न0, 3 आकाश पुत्र स्व0 दीपचन्द हरिजन साकिन गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0न0, 04- शुभम कुमार पुत्र अशोक कुमार आर्या साकिन बरईपार थाना बखिरा जनपद सं0क0न0 हा0मु0 बगहिया थाना को0 खली0 जनपद सं0क0न0, 05- सलमान पुत्र नाजिम अली साकिन मंझरिया थाना को0 खली0 जनपद सं0क0न0, 06- शेषनाथ त्रिपाठी उर्फ सूरज पुत्र स्व0 इंद्रजीत तिवारी साकिन सोनखर थाना थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती, 07- राकेश गुप्ता पुत्र भोला प्रसाद साकिन पड़रिया व हा0मु0 सेमरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0न0 को घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोटर साइकिल, लूट से प्राप्त सैमसंग मोबाइल सेट, वादी की 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति तथा 44,200 रूपये नकद (लूटे गए चैन की बिक्री से प्राप्त कीमत) व जामा तलाशी के 05 अदद मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार किया गया ।
लूटे गए सोने की चेन को गलाकर बेचने में शामिल 03 अभियुक्तों को पटहरा गली चौक बाजार थाना मेंहदावल से 01- विकास पाटिल पुत्र भीमराव निवासी सांगली थाना अट्पटी जिला सांगली, महाराष्ट्र हा0मु0 पटहरा गली चौक बाजार थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर, 02- मो0 सिराज पुत्र शौकत अली निवासी बैरियहवा थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर, 03- प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र श्री मेवालाल वर्मा निवासी उत्तर पट्टी थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को 01 अदद रसीद की छायाप्रति 2150 रु0 नकद व 03 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0 0548/2024 धारा 309 (6) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 309(6) बीएनएस का विलोपन करते हुए धारा 310(2)/317(3)/317(5)/61(2a) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–
01. दीपक गौड पुत्र मोहन लाल गौड निवासी ग्राम बघौड़ा थाना धनघटा जनपद सं0क0न0।
02. ओमवीर पुत्र गंगाराम साकिन हारापट्टी थाना बखिरा जनपद सं0क0न0 हा0मु0 धौरहरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0न0।
03. आकाश पुत्र स्व0 दीपचन्द हरिजन साकिन गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0न0 ।
04- शुभम कुमार पुत्र अशोक कुमार आर्या साकिन बरईपार थाना बखिरा जनपद सं0क0न0 हा0मु0 बगहिया थाना को0 खली0 जनपद सं0क0न0।
05- सलमान पुत्र नाजिम अली साकिन मंझरिया थाना को0 खली0 जनपद सं0क0न0।
06- शेषनाथ त्रिपाठी उर्फ सूरज पुत्र स्व0 इंद्रजीत तिवारी साकिन सोनखर थाना थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
07- राकेश गुप्ता पुत्र भोला प्रसाद साकिन पड़रिया व हा0मु0 सेमरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सं0क0न0।
08- विकास पाटिल पुत्र भीमराव निवासी सांगली थाना अट्पटी जिला सांगली, महाराष्ट्र हा0मु0 पटहरा गली चौक बाजार थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
09- मो0 सिराज पुत्र शौकत अली निवासी बैरियहवा थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
10- प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र श्री मेवालाल वर्मा निवासी उत्तर पट्टी थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
01- घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोटर साइकिल (01- टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल नम्बर UP58AH4735, 02- सुपर स्पलेण्डर मो0 साइकिल नम्बर UP58Y4909, 03- मोटर साइकिल अपाची UP53CJ2531) ।
02- लूट से प्राप्त 01 अदद सैमसंग मोबाइल सेट ।
03- वादी की 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति ।
04- 46,350 रूपये नकद (लूटे गए चैन की बिक्री से प्राप्त कीमत) ।
05- जामा तलाशी के 08 अदद मोबाइल सेट ।
06-01 अदद रसीद की छायाप्रति(सोने की चैन गलाने के उपरान्त अभियुक्तों द्वारा बनाई गयी) ।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास–
अभियुक्त दीपक गौड़ पुत्र मोहन लाल का अपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0 339/2023 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
अभियुक्त सलमान पुत्र नाजिम अली का अपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 134/2023 धारा 501/504 भा0द0वि0 व 66 आईटी एक्ट थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
02-मु0अ0सं0 499/2023 धारा 120बी/363/366/376/504/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना को0 खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
पूछताछ विवरण–
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.07.2024 की रात्रि लगभग 8.30 बजे दीपक, ओमवीर, आकाश, शुभम कुमार, सलमान, शेषनाथ त्रिपाठी व राकेश गुप्ता द्वारा बरामद तीनो मोटर साइकिलो से मिलकर चाँद मुरादाबादी ढाबा के पास से एक व्यक्ति को रोककर उनकी मोटर साइकिल की चाभी निकाल कर उस व्यक्ति को मार पीट कर उसके गले से सोने की चैन तथा उसका सैमसंग मोबाइल सेट छीनकर भाग गए थे । सोने की चैन को अपने अन्य तीन साथी सेराज अली व प्रदीप वर्मा तथा विकास पाटिल पुत्र भीमराव को बेचने हेतु दे दिए थे । जिसमें विकास पाटिल के द्वारा अपने दुकान पर उक्त सोने की चैन को गलाकर सोने में बदलकर तथा सिराज के नाम पर कागजात तैयार कर किसी अन्य ज्वैलर्स को 65000 रूपये में बेच दिये । जिसमें से सेराज अली, प्रदीप वर्मा व विकास पाटिल ने इस काम के लिये 4000 रूपये लिए तथा शेष 61000 रूपये 07 लोगों के मध्य बराबर बराबर बाँट लिया गया था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–
*थाना कोतवाली खलीलाबाद टीम* – प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 श्री राजेश कुमार दूबे, उ0नि0 श्री सचिन्द्र नाथ राय, का0 आदित्य सिंह, का0 अनिल यादव, का0 उदय प्रताप सिंह, का0 सत्येन्द्र यादव व का0 मनीष यादव ।
एसओजी टीम– प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री सर्वेश राय, हे0का0 बृज किशोर गुप्ता, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 दीपक सिंह, का0 वीर बहादुर यादव, का0 अरूण कुमार, का0 शुभम कुमार सिंह ।
सर्लिलांस सेल टीम – प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय कुमार सिंह, का0 ज्ञान प्रकाश सिंह, का0 नितीश कुमार ।
नोट- (उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा 25,000 रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।)