संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के छात्र-छात्राओं का बैंक खाता जीरो बैलेंस पर खोलने के संबंध में लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी अवार्ड परीक्षाओं का आयोजन विभिन्न संगठनों द्वारा किया जाता है। उनमें से कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में इस्पायर अवार्ड जैसी आयोजित होने परीक्षाओं हेतु छात्र छात्राओं का किसी भी बैंक में एक व्यक्तिगत खाता होना अति आवश्यक है।
उक्त के क्रम में विभिन्न विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वाराअवगत कराया गया है कि बैंकों द्वारा बच्चों के जीरो बैलेंस खाता खोलने में रूचि नहीं ली जा रही, जिससे इन प्रतियोगी परीक्षाओं में जनपद का नामांकन लक्ष्य पूर्ण करने में कठिनाई हो रही है।
जिलाधिकारी ने उक्त के दृष्टिगत लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है कि प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त बैंको में बच्चों के जीरो बैलेंस खाता खोलने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।